भारत और पाकिस्तान से ब्रिटेन की अपील

Rate this item
(0 votes)
भारत और पाकिस्तान से ब्रिटेन की अपील

ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने भारत और पाकिस्तान से अपील की है कि वे नाॅन स्टेट एक्टर्ज़ और प्रेशर ग्रुप्स को शांति प्रक्रिया को पटरी से हटाने की अनुमति न दें।

फ़िलिप हेमंड ने पाकिस्तान के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अज़ीज़ से मुलाक़ात के बाद एक संयुक्त पत्रकार सम्मेलन में भारत और पाकिस्तान से आग्रह किया है कि वे ग़ैर राजकीय लोगों (नान स्टेट एक्टर्ज़) और दबाव समूहों (प्रेशर ग्रुप्स) को शांति प्रक्रिया को पटरी से उतारने की अनुमति न दें। उन्होंने कहा कि कश्मीर समस्या को भारत और पाकिस्तान के बीच शांति वार्ता आरंभ होने की पूर्व शर्त नहीं होना चाहिए। उन्होंने इसी प्रकार कहा कि 2 जनवरी को भारत के पठानकोट शहर की हवाई छावनी पर हमले की जांच को तेज़ी से आगे बढ़ाए।

ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने आतंकवाद से संघर्ष में पाकिस्तान की भूमिका की सराहना की और कहा कि लंदन, चरमपंथ के ख़िलाफ़ लड़ाई में पाकिस्तान का समर्थन जारी रखेगा। हेमंड ने कहा कि पाकिस्तान, आतंकवाद की बलि बना है और लंदन, इस्लामाबाद के समक्ष मौजूद चुनौतियों से निपटने में उससे सहयोग करेगा। इस पत्रकार सम्मेलन में पाकिस्तान के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अज़ीज़ ने बताया पठानकोट एयर बेस पर हमले की जांच के लिए एक संयुक्त टीम का गठन किया जा चुका है और अगले कुछ दिनों में यह टीम भारत की यात्रा करेगी और उसके बाद दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों के उच्चाधिकारियों की एक बैठक आयोजित होगी।  

Read 1198 times