13 साल बाद इंडोनेशिया में ध्वस्त हुई वांटेड नौका

Rate this item
(0 votes)
13 साल बाद इंडोनेशिया में ध्वस्त हुई वांटेड नौका

इंडोनेशिया की नौसेना के अधिकारियों ने बताया है कि 13 देशों की पुलिस और इंटरपोल को वांछित ग़ैर क़ानूनी नौका को पकड़ने के बाद ध्वस्त कर दिया गया है।

इंडोनेशिया की नौसेना ने सिंगापुर के दक्षिण में रियाओ द्वीप के निकट इस नौका को 25 फ़रवरी को पकड़ लिया था।

पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था सी शेपर्ड ने इससे पहले इस नौका सहित 6 नौकाओं के बारे में रिपोर्ट दी थी कि वे अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों का हनन कर रही हैं। संस्था ने इस नौका के इंडोनेशिया की जलसीमा में पहुचंने पर इस देश के अधिकारियों को एलर्ट कर दिया था।

संस्था के अधिकारी सिद्धार्थ चक्रवर्ती ने कहा कि 13 साल से इस नौका की तलाश थी और इस बीच वह 18 बार दिखाई दी लेकिन हर बार भाग निकलने में सफल रही।

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको वीदोदो ने नौका को ध्वस्त कर दिए जाने के बाद अपने ट्वीटर एकाउंट पर लिखा कि 13 देशों को इस नौका की तलाश थी और अंततः इंडोनेशिया ने यह काम अंजाम दिया। वर्ष 2013 में इंटरपोल ने नार्वे की शिकायत पर नौका को पकड़ने का वारंट जारी कर दिया था।

Read 1255 times