ईरान व भारत के पेट्रोलियम मंत्रियों ने तेल के क्षेत्र में परस्पर सहयोग के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।
बीजन नामदार ज़ंगने व ध्रमेंद्र प्रधान ने शनिवार को फ़रज़ाद बी गैस फ़ील्ड के विस्तार, रिफ़ाइनरियों के निर्माण और तेल व पेट्रोकेमिकल के निर्यात के संबंध में आपसी सहयोग के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस मुलाक़ात के बाद ईरान के पेट्रोलियम मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस समय भारत, ईरान से प्रतिदिन साढ़े तीन लाख बैरल तेल ख़रीदता है और हमें आशा है कि प्रतिबंध हटने के बाद इस मात्रा में वृद्धि होगी।
ज़ंगने ने बताया कि भारतीय समकक्ष के साथ उनकी वार्ता में मुख्य रूप से फ़रज़ाद बी गैस फ़ील्ड के विस्तार और उसमें पूंजी निवेश की चर्चा की गई और दोनों पक्ष इस परियोजना के चालू होने के समय पर एकमत होना चाहते हैं जो कठिन कार्य है और इसके लिए अधिक समय की ज़रूरत है। उन्होंने आशा जताई कि भारत के पेट्रोलियम मंत्री के तेहरान के दौरे से दोनों देशों के संबंधों विशेष कर ऊर्जा के क्षेत्र में एक नया अध्याय खुलेगा।