अमरीकी विमान निर्माण कंपनी बोइंग का एक प्रतिनिधि मंडल जारी सप्ताह के दौरान तेहरान का दौरा करेगा।
ईरान एयर के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बोइंग कंपनी के प्रतिनिध मंडल के तेहरान दौरे का उद्देश्य, परस्पर सहयोग के मार्गों की समीक्षा करना है। बोइंग कंपनी का प्रतिनिधि मंडल ईरान की सरकारी एयर लाइन, ईरान एयर अतिरिक्त प्राइवेट विमानन कंपनियों के प्रतिनिधि मंडलों के साथ वार्ता करेगा।
ईरान के परिवहन मंत्री अब्बास आख़ूंदी ने जारी वर्ष जनवरी में कहा था कि अमरीका ने बोइंग कंपनी को ईरान के साथ सहयोग के लिए ग्रीन सिगनल दे दिया है और ईरानी विमानन कंपनियों के निमंत्रण पर बोइंग कंपनी का एक प्रतिनिध मंडल शीघ्र ही ईरान का दौरा करेगा।
ज्ञात रहे कि राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी के हालिया फ्रांस दौरे में दोनों देशों ने विभिन्न प्रकार के यात्री विमान की ख़रीदारी के अंतरिम समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। आशा है कि 118 एयर बस की ख़रीदारी के इस समझौते को अगले दो से तीन महीने के दौरान अंतिम रूप दे दिया जाएगा।