तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा है कि ईरान और तुर्की को क्षेत्र विशेषकर सीरिया और इराक में रक्तपात रोकने के लिए हर दशा में सहयोग करना चाहिए।
राष्ट्रपति हसन रूहानी ने तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोगान से भेंट की जिसके दौरान दोनों देशों के मध्य 8 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।
सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर के बाद ईरान व तुर्की के राष्ट्रपतियों ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में भाग लिया।
प्रेस कांफ्रेंस में ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर रूहानी ने कहा कि हमने पस्पर संबंधों में विस्तार का संकल्प लिया है क्योंकि प्रतिबंधों और विश्व अर्थ व्यवस्था की स्थिति की वजह से अब तक हम संबंध विस्तार के लिए आवश्यक क़दम नहीं उठा पाए।