तेहरान में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और ईरानी विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ आमने-सामने
तेहरान दौरे पर आयीं भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने ईरानी समकक्ष से मुलाक़ात की।
इस मुलाक़ात के दौरान दोनों नेताओं ने आपसी रूचि के विषयों पर विचार विमर्श किया। उनका यह दौरा द्विपक्षीय संबंधों में विस्तार के परिप्रेक्ष्य में देखा जा रहा है।
इससे पहले भारतीय विदेश मंत्री अपने ईरानी समकक्ष के निमंत्रण पर शनिवार की शाम तेहरान पहुंची। वह दो दिन के ईरान के दौरे पर आयी हैं। भारतीय विदेश मंत्री राष्ट्रपति रूहानी सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारियों से भी भेंटवार्ता करेंगी।
यह भारतीय विदेश मंत्री का पहला ईरान दौरा है।
सुषमा स्वराज रविवार को सुबह तेहरान स्थित केन्द्रीय विद्यालय गयीं जहां उन्होंने छात्रों और तेहरान में रहने वाले कुछ भारतीय नागरिकों से भी मुलाक़ात की। केन्द्रीय विद्यालय में अपने भाषण में सुषमा स्वराज ने ईरान-भारत के बीच सांस्कृतिक समानताओं का उल्लेख करते हुए कहा, “भारत-ईरान के बीच सांस्कृतिक समानताएं बहुत लंबे समय से हैं और दोनों देशों के संबंध का इतिहास लंबा है।”
उन्होंने कहा कि ईरान हमारा अच्छा पड़ोसी देश है और हम ईरान के साथ संबंध को हमेशा से विशेष महत्व देते हैं।