रूस ईरान से 40 टन भारी पानी ख़रीदने पर विचार कर रहा है।
ईरान और विश्व की शक्तियों के बीच पिछले साल हुए परमाणु समझौते के मुताबिक़, तेहरान भारी पानी के अपने भंडार में कटौती करेगा।
रविवार को ईरान के उप विदेश मंत्री अब्बास इराक़ची ने भी कहा था कि हम रूस को 40 टन भारी पानी बेचने के लिए मास्को के साथ बातचीत कर रहे हैं।
इससे पहले अमरीका ने कहा था कि वह जेसीपीओए के तहत वाशिंगटन, तेहरान से 32 टन भारी पानी ख़रीदेगा।
अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जान कर्बी के मुताबिक़, तेहरान से भारी पानी ख़रीदने का उद्देश्य जेसीपीओए के क्रियान्वयन में तेहरान की सहायता करना है।