जेहादे इस्लामी के पहले ड्रोन का आनावरण

Rate this item
(0 votes)
जेहादे इस्लामी के पहले ड्रोन का आनावरण

फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन जेहादे इस्लामी की सैन्य शाखा क़ुद्स ब्रिगेड ने एक वीडियो जारी करके अपने पहले ड्रोन का अनावरण किया है।

फ़िलिस्तीनी इन्फ़ारमेशन सेन्टर ने ज़ायोनियों के विरुद्ध कार्यवाही में प्रतिरोध की बढ़ती शक्ति से ज़ायोनियों के भय की ओर संकेत करते हुए रिपोर्ट दी कि क़ुद्स ब्रिगेड ने अपने सैन्य कमान्डर एवज़ अलक़ीक़ की बरसी के अवसर पर पहले ड्रोन के अनावरण की सूचना दी है।

अलक़ीक़ अलक़ुद्स ब्रिगेड के कमान्डर थे जिन्होंने अपनी आंतरिक क्षमताओं से भरपूर लाभ उठाते हुए फ़िलिस्तीन के सैन्य क्षेत्र में बहुत अधिक प्रगति की। 30 अप्रैल सन 2008 को दक्षिणी ग़ज़्ज़ा के शहर रफ़ह में ज़ायोनी सैनिकों की आतंकी कार्यवाही में वे मारे गये।

ज्ञात रहे कि हमास की सैन्य शाखा इज़्ज़ुद्दीन क़स्साम ने जुलाई वर्ष 2014 में 50 दिवसीय ग़ज़्ज़ा युद्ध के दौरान पहली बार अपने ड्रोन का अनावरण किया था और उसने ज़ायोनी बस्तियों की ओर अपना एक ड्रोन विमान उड़ाया भी था।

इस्राईली सैनिकों ने इस ड्रोन को देखने के बाद अपने सैनिकों को अलर्ट कर दिया और उसके बाद मीज़ाइल मार कर ड्रोन को नष्ट कर दिया।

Read 1156 times