ज़ायोनी टीवी चैनल टू ने एक रिपोर्ट में कहा है कि फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों में नगरपालिका और नगर परिषद के चुनाव में हमास की सफलता की संभावना से इस्राईल और स्वशासित फ़िलिस्तीनी प्रशासन की चिंताएं बढ़ गयी हैं।
यही कारण है कि स्वशासित फ़िलिस्तीनी प्रशासन की सुरक्षा सेवाओं ने हमास के बहुत से प्रत्याशियों को धमकी दी है या उन्हें गिरफ़्तार कर लिया है। हमास ने अपने समर्थकों से नगरपालिका और नगर परिषद के चुनाव में व्यापक स्तर पर भाग लेने की अपील की है जिस पर फ़त्ह आंदोलन के कुछ अधिकारियों ने स्वशासित फ़िलिस्तीनी प्रशासन के अध्यक्ष महमूद अब्बास को सुझाव दिया है कि वे इन चुनावों की तारीख़ आगे बढ़ा दें ताकि हमास की जीत को रोका जा सके।
सभी सर्वेक्षण यह दर्शाते हैं कि पश्चिमी तट में हमास और फ़त्ह को बराबर के मत मिलेंगे लेकिन यूनिवर्सिटियों में हमास ज़्यादा अंतर से जीतेगा।