दुश्मन ईरान पर हमला करने का जोखिम नहीं उठाएगाः वरिष्ठ नेता

Rate this item
(0 votes)
दुश्मन ईरान पर हमला करने का जोखिम नहीं उठाएगाः वरिष्ठ नेता

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने कहा है कि यह बात दुश्मन को मालूम होनी चाहिए कि अगर उसने हमला किया तो भारी चोट खाएगा।

आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने रविवार को ख़ातेमुल अम्बिया एयर बेस के कमांडरों से मुलाक़ात में प्रतिरक्षा को हर प्रकार के हमले से मुक़ाबले की अग्रिम पंक्ति बताते हुए इस्लामी गणतंत्र ईरान के सामने वाले मोर्चे को धूर्त, दुष्ट और राष्ट्र की स्वाधीनता का विरोधी मोर्चा कहा।

 

उन्होंने ईरानी राष्ट्र और इस्लामी व्यवस्था से दुश्मनी को, संसार में प्रचलित शत्रुता से अगल बताते हुए कहा कि वर्चस्ववादी व्यवस्था या वैश्विक ज़ायोनिज़्म जैसा सामने वाला मोर्चा, एक दुष्ट, धोखेबाज़ और अत्याचारी विचारों वाला मोर्चा है जो धार्मिक आस्थाओं, स्वाधीनता और ईरानी राष्ट्र के घुटने न टेकने का विरोधी है।

 

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने एस-300 मीज़ाइल डिफ़ेंस सिस्टम या संरक्षित फ़ोर्दू प्रतिष्ठान के बारे में कुप्रचारों को ईरानी राष्ट्र के शत्रुओं की दुष्टता का नमूना बताया और कहा कि एस-300, आक्रामक नहीं बल्कि एक प्रतिरक्षा प्रणाली है लेकिन अमरीकियों ने अपना हर संभव प्रयास किया कि इस्लामी गणतंत्र ईरान को यह संभावना न मिलने पाए।

 

Read 1191 times