कैरेबियाई सागर में पिछले पचास साल में आएं सबसे घातक समुद्री तूफान ‘मैथ्यू’ से हैती में अब तक 877 लोग मारे जा चुके हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राहत और बचाव अभियान में लगी सरकार, संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतर्राष्ट्रीय सहायता एजेंसियों के प्रतिनिधियों और आपातकालीन कर्मचारियों के बीच कई बैठकें हुईं।
इस शक्तिशाली तूफान के आने के बाद तटीय शहरों में बचाव दल के कर्मचारी पहुंच रहे है। तूफान के बाद अब तक लगभग 61 हज़ार लोगों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया गया है। सरकार और संयुक्त राष्ट्र के बचाव कर्मचारियों ने बताया कि अभी भी लगभग साढ़े 3 लाख लोगों को तुरंत मदद की आवश्कयता है।
सडक़ों पर बाढ़ का पानी भर जाने से देश के कई भाग से संपर्क कटा हुआ है और तूफ़ान के कारण संचार व्यवस्था भी ठप्प है। कई क्षेत्रों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
तूफ़ान में चार अमरीकी नागरिक भी मारे गये हैं जबकि हैती के पड़ोसी देश डोमनिका रिपब्लिक में भी इस तूफान की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई।