मीशल औन बने लेबनान के राष्ट्रपति, हिज़्बुल्लाह, सीरिया और ईरान ने दी बधाई

Rate this item
(0 votes)
मीशल औन बने लेबनान के राष्ट्रपति, हिज़्बुल्लाह, सीरिया और ईरान ने दी बधाई

लेबनान के प्रतिरोधी आंदोलन हिज़्बुल्लाह और सीरियाई सरकार ने लेबनान का राष्ट्रपति चुने जाने पर मीशल औन को बधाई दी है।

सोमवार को हिज़्बुल्लाह की ओर से जारी होने वाले एक बयान में हिज़्बुल्लाह प्रमुख सैय्यद हसन नसरुल्लाह ने मीशल ऑन को टेलीफ़ोन पर देश का राष्ट्रपति चुने जाने की मुबारकबाद दी।

हसन नसरुल्लाह ने औन के अच्छे स्वास्थ्य की मनोकामना की और आशा जताई कि वह अपनी राष्ट्रीय ज़िम्मेदारियों को पूरा करेंगे।

पिछले हफ़्ते हिज़्बुल्लाह के प्रमुख ने राष्ट्रपति पद के लिए औन के नाम की पुष्टि करते हुए लेबनान की समस्त राजनीतिक पार्टियों से उनके समर्थन की अपील की थी।

सीरियाई राष्ट्रपति बशार असद ने भी अपने नए लेबनानी समकक्ष को बधाई दी और आशा जताई कि औन के चयन से लेबनान में शांति व्यवस्था मज़बूत होगी और देश प्रगति करेगा।

इससे पहले ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने भी मीशल औन को राष्ट्रपति बनने पर बधाई देते हुए कहा था कि उनका देश लेबनानी सरकार, जनता और हिज़्बुल्लाह का समर्थन जारी रखेगा।

सोमवार को लेबनानी संसद में 4 चरण के मतदान के बाद कुल 127 में से 83 वोट प्राप्त करके मिशल औन ने जीत हासिल की, जबकि उन्हें बहुमत के लिए केवल 65 वोटों की ज़रूरत थी।  

 

Read 1446 times