कर्बला में इमाम हुसैन (अ) के श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं।
इमाम हुसैन (अ) के चेहलुम के बाद भी इराक़ के पवित्र नगर कर्बला में देश और विदेश से पहुंचने वाले लाखों ज़ायरीन मौजूद हैं, जिसके कारण इराक़ी सुरक्षा बलों ने सुरक्षा प्रबंध को अधिक कड़ा दिया है।
कर्बला के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इमाम हुसैन के चेहलुम के अवसर पर 2 करोड़ 30 लाख लोग ज़ियारत के लिए कर्बला पहुंचे।
अधिकारियों का कहना है कि इस अवसर पर विश्व भर के देशों से कर्बला पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 30 लाख थी, इनमें सबसे अधिक संख्या ईरानी नागरिकों की थी।
कर्बला के गवर्नर अक़ील तरीही के मुताबिक़, इस वर्ष चेहलुम पर अभूतपूर्व संख्या में श्रद्धालु कर्बला पहुंचे हैं।