फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों में मस्जिद से अज़ान देने पर इस्राईल ने मोअज़्ज़िन पर 200 डालर का जुर्माना लगाया है।
रश्या टूडे के अनुसार इस्राईल ने अपने आदेश की अवहेलना के आरोप में फ़िलिस्तीनी क्षेत्र की एक मस्जिद में लाउढय्वरका ये अज़ान देने वाले पर जुर्माने लगाया है। कुछ दिन पहले ज़ायोनी शासन की संसद ने बैतुल मुक़द्दस की मस्जिदों में अज़ान दिये जाने पर प्रतिबंध की घोषणा की थी। इस तानाशाही आदेश का फ़िलिस्तीनी, व्यापक स्तर पर विरोध कर रहे हैं। शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनी नमाज़ियों ने इस ज़ायोनी आदेश का विरोध करते हुए प्रदर्शन किये थे। इस इस्राईल आदेश के विरोध में उसी दिन सैकड़ों फ़िलिस्तीनियों ने अपने-अपने घरों से अज़ान दी थी।
इस्राईल के आज़ान विरोधी नए क़ानून के अनुसार मस्जिद से अज़ान देने वाले के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जाएगी जिसमें उसे सज़ा और जुर्माना दोनो हो सकते हैं।