दुनिया भर के तानाशाह इस्राईल की जासूसी कंपनी से लेते हैं सेवा

Rate this item
(0 votes)
दुनिया भर के तानाशाह इस्राईल की जासूसी कंपनी से लेते हैं सेवा

इस्राईल की एक संचार सेवा कंपनी दुनिया भर के तानाशाहों को जासूसी की सेवा दे रही है।

क़ुद्स नेट के अनुसार, इस इस्राइली कंपनी का नाम सेलेब्राइट है। संचार क्षेत्र में सक्रिय यह कंपनी मोबाइल फ़ोन सहित निजी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को हैक करने वाले गैजेट बनाती है और दुनिया में 115 तानाशाही व्यवस्थाओं को उनके विरोधियों की निजी जानकारी हासिल करने में मदद करती है।

लियोन बेन पेरेट्ज़ ने जो सेलेब्राइट कंपनी के कार्यकारिणी अधिकारी हैं, इस बारे में कहा, जब भी कोई नया मोबाइल फ़ोन बाज़ार में आता है, कंपनी के 250 कर्मचारी उस फ़ोन में कमी का पता लगाने की कोशिश करते हैं, ताकि उसके कोड को हैक कर सकें।

बेन पेरेट्ज़ ने कहा कि सेलेब्राइट कंपनी उन संदेशों को फिर से हासिल कर सकती है जो कई साल पहले भेजे गए और मोबाइल फ़ोन की मेमरी से मिट गए हैं।

इस रिपोर्ट के अनुसार, अमरीकी फ़ेडरल पुलिस की जांच इकाई भी सेलब्राइट की सेवा लेती है।

दुनिया में 115 से ज़्यादा देश की जासूसी सेवाओं के साथ सेलब्राइट कंपनी के सहयोग से दुनिया भर में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की चिंता बढ़ गयी है।  

 

Read 1248 times