ईरान ने अपनी प्रतिबद्धताएं पूरी कीं, आईएईए

Rate this item
(0 votes)
ईरान ने अपनी प्रतिबद्धताएं पूरी कीं, आईएईए

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए ने पुष्टि की है कि ईरान ने परमाणु समझौते के अंतर्गत अपनी प्रतिबद्धताएं पूरी करते हुए 11 टन भारी पानी देश से बाहर भेज दिया है।

कूटनयिक सूत्रों ने आईएईए के दस्तावेज़ों के आधार पर रिपोर्ट दी है कि आईएईए ने छह दिसम्बर को यह पुष्टि कर दी कि ईरान 11 टन भारी पानी बाहर भेज चुका है जिसके बाद ईरान के पास भारी पानी का भंडार 130 टन से कम हो गया है।

ईरान ने छह विश्व शक्तियों के साथ हुए परमाणु समझौते के तहत अपना परमाणु कार्यक्रम सीमित किया है लेकिन दूसरी अमरीका ने इस समझौते के तहत अपनी प्रतिबद्धताएं नहीं पूरी की हैं बल्कि परमाणु समझौते का बार बार उल्लंघन किया है। इस संदर्भ में ताज़ा घटना ईरान के विरुद्ध प्रतिबंधों के क़ानून की अवधि बढ़ाने संबंधी बिल का अमरीकी कांग्रेस से पारित होना है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान ने घोषणा कर दी है कि वह अमरीका द्वारा परमाणु समझौते के उल्लंघन पर निश्चित रूप से जवाबी कार्यवाही करेगा।  

 

Read 1257 times