आयतुल्लाह मकारिम शीराज़ी ने आज की दुनिया की राजनीति की आलोचना करते हुए कहा है कि दुनिया की राजनीति झूठ और पाखंड से भरी पड़ी है।
उन्होंने कहा कि हम दुनिया के राजनीतिक माहौल में अपने विश्वास को बहुत तेजी से खो रहे हैं और पश्चिम से दोहरे मापदंड की राजनीति ने एक अविश्वसनीय वातावरण बनाया है आयतुल्लाह मकारिम शीराज़ी ने कहा कि पश्चिम की ऐसी नीतियों का स्पष्ट उदाहरण सीरिया के हलब शहर में आतंकवादियों की हार है जिसके बाद घड़ियाली आंसू बहाए गए लेकिन हलब में हत्या किए जाने वाले मासूम बच्चों की मौत का जिम्मेदार कौन होगा।
यूनिसेफ के अनुसार, एक हजार यमनी मासूम बच्चे हर हफ़्ते हवाई और जमीनी बमबारी और कुपोषण के कारण मौत का शिकार होते हैं।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सौभाग्य से दुनिया पश्चिम नीतियों से बहुत अच्छी तरह परिचित है और उन्हें मगरमच्छ के आंसू बहाने से कोई लाभ नहीं होगा।