अमरीका की एक वेबसाइट ने 2017 की बड़ी शक्तियों की एक सूची जारी की है जिसमें ईरान भी शामिल है जबकि ज़ायोनी शासन का स्थान ईरान के बाद है।
अमरीकी वेबसाइट इन्टरसेप्ट ने 2017 की बड़ी शक्तियों के नाम से एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें दुनिया के शक्तिशाली देशों का नाम लिया गया है। इस रिपोर्ट में ईरान दुनिया की आठ बड़ी शक्तियों में शामिल है और अमरीका इस सूची में सबसे आगे है। रोचक बात यह कि इस सूची में ज़ायोनी शासन का स्थान ईरान के बाद है।
इन्टरसेप्ट की ओर से जारी सूची में अमरीका, चीन और जापान, क्रमशः पहले दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं जबकि रूस, जर्मनी और भारत चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर हैं। इस सूची में ईरान का नंबर सातवां है और आठवें नंबर पर तथा सूची के अंत में ज़ायोनी शासन का नाम है।
इस सूची में कहा गया है कि ईरान और सऊदी अरब के मध्य वर्ष 2016 से जारी प्राक्सी वार यथावत जारी है और नये वर्ष के आरंभ होने से ईरान, सऊदी अरब की तुलना में आगे है और यद्यपि सऊदी अरब अब भी एक शक्तिशाली देश समझा जाता है किन्तु पिछले 12 वर्ष के दौरान ईरान ने मानो सऊदी की बढ़त रोक दी है।
इस रिपोर्ट में क्षेत्र के शक्तिशाली देशों में ईरान की शक्ति की ओर संकेत करते हुए लिखा गया है कि ईरान और गुट पांच धन एक के मध्य परमाणु समझौते, एयर बस और बोइंग विमान की कंपनियों से होने वाले समझौते से यह संदेश दुनिया को गया कि व्यापार के लिए ईरान के रास्ते खुल गये हैं और इस देश का तेल उत्पादन भी प्रतिबंधों के काल के पहले के दौर में लौट गया है।