उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 51 सीटों के लिए मतदान जारी

Rate this item
(0 votes)
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 51 सीटों के लिए मतदान जारी

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को 12 ज़ि‍लों की 51 सीटों के लिए मतदान जारी है।

अमेठी, सुल्‍तानपुर, फ़ैज़ाबाद, बाराबंकी, अम्‍बेडकर नगर, बहराईच, श्रावस्‍ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्‍ती, सिद्धार्थनगर और संत कबीर नगर ज़िलों में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष मतदान के लिए व्‍यापक प्रबंध किये गये हैं और भारत-नेपाल सीमा और अन्‍य ज़िलों और राज्‍यों से लगी सीमाएं सील कर दी गई हैं। पांचवें चरण में 40 महिलाओं सहित 607 उम्‍मीदवार मैदान में हैं।

 

इस चरण में वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, रामशिव राजभर, पूर्व मंत्री लालजी वर्मा और अमिता सिंह जैसे बड़े नेताओं के राजनीतिक भाग्य का फ़ैसला होगा। पिछले विधानसभा चुनाव में केवल 57 प्रतिशत मतदान को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने इसे बढ़ाने के लिये कई क़दम उठाए हैं। प्राप्त सूचना के अनुसार सुबह दस बजे तक 13 प्रतिशत मतदान हुआ था। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाक़ी बचे दो चरणों में 4 और 8 मार्च को वोट डाले जाएंगे।

 

Read 1312 times