ईरान से भारत तक गैस पाइप लाइन का काम जल्द ही शुरू होगा।

Rate this item
(0 votes)
ईरान से भारत तक गैस पाइप लाइन का काम जल्द ही शुरू होगा।

 

दक्षिण एशिया गैस इंटरप्राइसेज़ (सेज) के एक अधिकारी ने कहा है कि ईरान से भारत के लिए ओमान की खाड़ी और हिंद महासागर के माध्यम से गैस पाइप लाइन का निर्माण किया जाएगा।
सेज कंपनी के प्रबंधक इयान नैश का कहना है कि ईरान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध समाप्त होने के बाद क्षेत्र की स्थिति में पर्याप्त बदलाव आया है जिसके कारण अब ईरान, भारत और ओमान के बीच समुद्री रास्ते गैस पाइप लाइन बिछाई जाएगी।
कंपनी का कहना है कि समुद्री गैस पाइप लाइन पर 4.5 अरब डॉलर खर्च होंगे, यह लाइन दक्षिणी ईरान से ओमान की खाड़ी के माध्यम से पश्चिमी भारत के गुजरात प्रांत पहुंचाई जाएगी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 1400 किलोमीटर लंबाई की यह पाइप लाइन पाकिस्तान के विशेष आर्थिक समुद्री क्षेत्र की अनदेखी करते हुए भारत तक निर्माण किया जाएगा।
गौरतलब है कि ईरान और ओमान के बीच पहले से ही इस प्रकार के समझौते तय पा चुका है ईरान से 20 मिलियन क्यूबिक गैस ओमान आयात करेगा जिसकी लागत 60 अरब डॉलर होगी।

 

Read 1368 times