इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने कहा है कि संयुक्त धर्म, ईरान व आज़रबाइजान गणराज्य की जनता और अधिकारियों के मध्य निकट संबंध की वजह है।
वरिष्ठ नेता आतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनई ने रविवार को तेहरान में आज़रबाइजान के राष्ट्रपति इलहाम अलीयोफ से भेंट में ईरान विशेष कर ईरान के परमाणु मामले में आज़रबाइजान के रुख़ को अत्याधिक अच्छ बताया और कहा कि आज़रबाइजान गणराज्य की सरकार राजनीतिक गलियारों में हमेशा ईरान के साथ रही है और यह सकारात्मक रुख दोनों देशों के मध्य अधिक से अधिक निकटता का कारण बना है।
वरिष्ठ नेता ने ईरान और आज़रबाइजान गणराज्य के मध्य निकट संंबंध से दुश्मनों की अप्रसन्नता का उल्लेख करते हुए कहा कि दुष्ट ज़ायोनी शासन हर दुश्मन से अधिक ईरान और आज़रबाइजान गणराज्य के मध्य भाईचारे को कमज़ोर करने का प्रयास करता है इस लिए उसके मुक़ाबले में दोनों देशों के मध्य घनिष्टता की रक्षा की जानी चाहिए।
वरिष्ठ नेता ने कहा कि आज़रबाइजान गणराज्य की सरकार की भलाई, जनता की धार्मिक भावनाओं पर ध्यान देने में है।
इस भेंट में आज़रबाइजान गणराज्य के राष्ट्रपति इलहाम अलीयोफ ने भी कहा कि दोनों देशों के संबंध उच्च स्तर पर हैं और ईरान व आज़रबाइजान गणराज्य के मध्य दूरी पैदा करने की कोशिश कामयाब नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के मध्य व्यापार तीन साल पहले की तुलना में 70 प्रतिशत बढ़ा है।