आयतुल्लाह ख़ामेनई ने की सीरिया पर अमरीकी हमले की कड़ी निंदा।

Rate this item
(0 votes)
आयतुल्लाह ख़ामेनई ने की सीरिया पर अमरीकी हमले की कड़ी निंदा।

 इस्लामी गणतंत्र ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह ख़ामेनई ने सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाक़ात करते हुए सीरिया पर अमेरिकी हमलों की कड़ी निंदा करते हुए कहा, यह हमले अमेरिका की रणनीतिक भूल हैं । उन्होंने कहा कि अमेरिका पूर्व में की गयी अपनी गलतियों को दोहराने में लगा हुआ है । सुप्रीम लीडर ने कहा कि अतिक्रमण, हमला, अत्याचार, प्रताड़ना यह सब अमेरिका की घुट्टी में मिला हुआ है, अमेरिका से यही अपेक्षा है वह दुनिया भर में यह कुकृत्य करता रहा है बस हर बार मैदान बदल जाता है । उन्होंने कहा कि ईरान गणतंत्र ने दिखा दिया है कि खुदा पर भरोसा और आत्मविश्वास के साथ सफलतापूर्वक इन चुनौतियों का सामना किया जा सकता है । सुप्रीम लीडर ने कहा कि अमेरिका के तत्कालीन अधिकारीयों ने दाइश का गठन किया तथा समय - समय पर उसकी मदद की, यही काम वर्तमान अधिकारी कर रहे हैं। सुप्रीम लीडर ने कहा कि यूरोप आज आतंकी संगठनों की सहायता का अंजाम भुगत रहा है यूरोपियन लोगों में असुरक्षा की भावना घर कर गयी है, अमेरिका भी उसी गलती को दोहराने में लगा हुआ है । उन्होंने यूरोप कि दोहरी पॉलिसी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज सीरिया में रासायनिक हमलों का शोर मचाने वाले यूरोप ने ईरान के विरुद्ध प्रयोग करने के लिए सद्दाम को भारी मात्रा में केमिकल हथियार उपलब्ध कराये थे ।

 

Read 1221 times