अमरीका ने अफ़ग़ानिस्तान को टेस्टिंग ग्राउंड बना दिया हैः हामिद करज़ई

Rate this item
(0 votes)
अमरीका ने अफ़ग़ानिस्तान को टेस्टिंग ग्राउंड बना दिया हैः हामिद करज़ई

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने अमरीकी कार्यवाही को अमानवीय कार्यवाही बताया है।

अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने अपने ट्वीट में अमरीकी सेना की ओर से अफ़ग़ानिस्तान में सबसे बड़े ग़ैर परमाणु बम गिराए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है।

उन्होंने कहा कि अमरीका ने जो किया है वह आतंकवादियों के विरुद्ध युद्ध नहीं बल्कि अमानीय कार्यवाही है। अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने कहा कि अमरीका, अफ़ग़ानिस्तान को नये और ख़तरनाक हथियारों के टेस्टिंग ग्राउंड के रूप में प्रयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि अमरीका की इस प्रकार की कार्यवाही के विरुद्ध अफ़ग़ानिस्तान को उठ खड़ा होना होगा और उसे रोकना होगा।

ज्ञात रहे कि अमरीका ने दाइश पर हमले का बहाना बनाकर गुरुवार की शाम लगभग सात बजे अफ़ग़ानिस्तान में नंगरहार के अचन ज़िले में 16 वर्षीय युद्ध के दौरान पहली बार सबसे बड़ा ग़ैर परमाणु ख़तरनाक बम का प्रयोग किया। 

Read 1271 times