इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री ने तेहरान व नयी दिल्ली के मध्य बैंकिंग क्षेत्र में सहयोग में विस्तार की बाधाओं को दूर करने और भारत में ईरानी छात्रों के लिए सुविधा दिये जाने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया है।
विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ ने मंगलवार को भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर से तेहरान में होने वाली भेंट में विभिन्न क्षेत्रों विशेषकर ऊर्जा व व्यापार के क्षेत्र में दोनों देशों की संयुक्त क्षमताओं की उल्लेख करते हुए आशा प्रकट की है कि ईरान और भारत के सहयोग में विस्तार होना चाहिए।
एस जयशंकर ने भी इस भेंट में, ईरान के साथ भारत के संबंधों के भविष्य को सकारात्मक बताया।
उन्होंने इसी प्रकार ऊर्जा, ट्रांज़िट, और उत्तर-दक्षिण कॅारीडोर के संदर्भ में ईरान व भारत के मध्य सहयोग पर बल दिया।
मंगलवार को भी भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर और ईरानी विदेश मंत्रालय में एशिया और प्रशांत महासागर के मामलों के प्रभारी इब्राहीम रहीम पुर ने भेंट की।
इस बैठक में ऊर्जा, खनन, उद्योग और व्यापार के विभागों से संबंध रखने वाले अधिकारियों ने भाग लिया और ईरान व भारत के मध्य सहयोग को बढ़ाने की संभावनाओं का जायज़ा लिया।