इस्लामी गणतंत्र ईरान में बारहवें राष्ट्रपति चुनाव तथा नगर व ग्राम परिषद के चुनावों के लिए मतदान हुआ।
मतदान आरंभ होते ही सुबह से मतदान केन्द्रों पर लोगों की भीड़ नज़र आयी। इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेताक आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने तेहरान में स्थित इमाम ख़ुमैनी इमाम बाड़े में अपना वोट डाला।
वोट डालने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ईरानी राष्ट्र के लिए चुनाव को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि जितनी जल्दी हो सके लोग मतदान केन्द्रों पर उपस्थित हो कर अपने मूल्यवान मत डालें।
उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कहा कि देश का भविष्य जनता के हाथों में है क्योंकि यह चुनाव देश के कार्य पालिका के प्रमुख को चुनने के लिए है।