मंगलवार की शाम इस्राईली सैनिकों ने मस्जिदुल अक़सा के क़रीब फ़िलिस्तीनियों पर हमला कर दिया जिसके दौरान मस्जिद के इमाम शैख़ अकरमा सब्री तथा कई फ़िलिस्तीनी घायल हो गए। ज़ायोनी सैनिकों ने हमले में प्लास्टिक की गोलियों का इसतेमाल किया।
शैख़ अकरमा और अन्य घायल फ़िलिस्तीनियों को असपताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मंगलवार की रात इशा की नमाज़ के बाद असबात द्वार के निकट झड़प शुरू हो गई और ज़ायोनी सैनिकों ने प्लास्टिक की गोलियों की इसतेमाल किया।
रेड क्रीसेंट के सूत्रों ने बताया कि कुछ घायलों का वहीं इलाज हो गया जबकि कुछ को असपताल में भर्ती कराना पड़ा।
ज़ायोनी शासन ने मस्जिदुल अक़सा के इलाक़े में सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है सारे दरवाज़ों पर इलेक्ट्रानिक स्कैनर लगा दिए हैं जिनसे सभी नमाज़ियों को गुज़रना होता है।
ज़ायोनी शासन के इस क़दम के विरोध में फ़िलिस्तीनी कई दिन से असबात द्वार के सामने प्रदर्शन कर रहे थे।