शिया मुसलमानों के आठवें इमाम हज़रत इमाम अली रज़ा (अ) के शुभ जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर ईरान ने सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में लांच करने वाले राकेट सीमूर्ग़ का सफल परीक्षण करके इमाम ख़ुमैनी अंतरिक्ष केन्द्र का उद्घाटन किया है।
हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के मुताबिक़, इमाम ख़ुमैनी अंतरिक्ष केन्द्र ईरान का पहला स्थायी लॉंचिग पैड है। यह एक विशाल कॉम्पलैक्स है, जिसमें उपग्रहों को अंतरिक्ष में लांच करने वाले राकेट के निर्माण से लेकर कंट्रोल तक का कार्य किया जाता है।
यह आधुनिक तकनीक से लैस एक अंतरिक्ष केन्द्र है, जिसे दुनिया की आधुनिक तकनीक को नज़र में रखकर डिज़ाइन किया गया है।
इमाम ख़ुमैनी अंतरिक्ष केन्द्र अपने अंतिम चरण में पृथ्वी कक्ष एलईओ में देश की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है।
सीमूर्ग़ 250 किलो के उपग्रहों को पृथ्वी के 500 किलोमीटर तक के कक्ष में लांच कर सकता है।