वरिष्ठ नेता ने की हसन रूहानी के राष्ट्रपति पद की पुष्टि

Rate this item
(0 votes)
वरिष्ठ नेता ने की हसन रूहानी के राष्ट्रपति पद की पुष्टि

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने आज गुरूवार को डा. हसन रूहानी की देश के नए राष्ट्रपति के रूप में पुष्टि की।

गुरूवार 3 अगस्त को तेहरान में इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने हसन रूहानी को मिले मतों को लागू करते हुए हसन रूहानी के ईरान के राष्ट्रपति के रूप में पुष्टि की है।

आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई ने राष्ट्रपति चुनाव में डा. हसन रूहानी द्वारा भारी बहुमत से चनुाव जीतने को ईरान में लोकतंत्र की सुदृढ़ता बताते हुए प्रतिरोधक अर्थव्यवस्था कार्यक्रम को लागू करने पर बल दिया।

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने राष्ट्रपति हसन रूहानी से कहा कि वे न्याय की स्थापित करने, वंचितों के समर्थन, और एकता तथा राष्ट्रीय सम्मान को सुदृढ करने के प्रयास करें।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के संविधान 110 वें अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद राष्ट्रपति की नियुक्ति का अधिकार वरिष्ठ नेता का दायित्व है।  ईरान में राष्ट्रपति पद का काल 4 वर्ष का है

ज्ञात रहे कि डा. हसन रूहानी ने 19 मई 2017 के 12वें राष्ट्रपति चुनाव में बहुमत प्राप्त किया था।  इस प्रकार वे दूसरी बार ईरान के राष्ट्रपति पद पर आसीन हो रहे हैं। 

 

Read 1276 times