अहलेबैत (अ)न्यूज़ एजेंसी अबनाःप्राप्त जानकारी के अनुसार सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह ख़ामेनई ने कहा कि ट्रंप का भाषण बेवक़ूफ़ी , मायूसी और ग़ुस्से से भरा है। एवं ऐसे राष्ट्रपति के कारण अमेरिकन विद्वान भी शर्मिन्दा हैं। सुप्रीम लीडर राष्ट्रीय हितों की संरक्षक समिति के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति का भाषण ग़ुस्से और हताशा से भरा एवं मूर्खतापूर्ण है। ईरान की तरक़्क़ी दुश्मनों से बर्दाश्त नहीं हो रही, एवं लेबनान, सीरिया, इराक़ को अपने अधिकार में लेने का उनका सपना टूट चुका है। वह हमारे ख़िलाफ़ कुछ कर नहीं सकते इसलिये अमर्यादित एवं गंदी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। ट्रंप को अपनी बयानबाज़ी एवं घटिया भाषा के लिए ईरानी राष्ट्र से माफ़ी माँगनी चाहिये।