फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हमास ने एेलान किया है कि वह किसी भी स्थिति में अवैध ज़ायोनी शासन को मान्यता नहीं देगा।
हमास के राजनैतिक मामलों के प्रभारी सालेह अलआरूरी ने कहा है कि न तो हम इस्राईल को मान्यता देंगे और न ही उसके विरूद्ध संघर्ष को रोकेंगे। उन्होंने कहा कि अवैध ज़ायोनी शासन के विनाश तक इस्राईल के विरुद्ध संघर्ष जारी रहेगा।
हमास के राजनैतिक मामलों के प्रभारी सालेह अलअआरूरी ने यह बात तेहरान में अलआलम टीवी चैनेल को दिये अपने साक्षात्कार में कही। उन्होंने कहा कि ईरान, वास्तविक रूप में हमास और फ़िलिस्तीनियों का समर्थन करता है। सालेह अलआरूरी ने कहा कि क्षेत्र के प्रभावी देश के रूप में ईरान, सदैव फ़िलिस्तीनी जतना के साथ रहा है और उसने हर प्रकार से फ़िलिस्तीनियों की सहायता की है। उन्होंने कहा कि ईरान के साथ हमास के संबन्ध अधिक विस्तृत होंगे।
उल्लेखनीय है कि हमास के राजनैतिक मामलों के प्रभारी सालेह अलआरूरी के नेतृत्व में हमास का एक प्रतिनिधिमण्डल ईरान आया है।