ज़ायोनी शासन के युद्धक विमानों ने शुक्रवार की रात, उत्तरी ग़ज़्ज़ा पट्टी में स्थित " बैत हानून" पर बमबारी की ।
ग़ज़्ज़ा पट्टी पर होने वाले इस हमले में कई फिलिस्तीनी घायल हुए हैं।
इस्राईली सेना ने दावा किया है कि यह हमला, ग़ज़्ज़ा पट्टी से यहूदी बस्तियों पर कुछ राकेट फायर किये जाने के बाद किया गया है।
बैतुल मुक़द्दस को, इस्राईल की राजधानी के रूप में स्वीकार करने के अमरीकी राष्ट्रपति के ग़ैर क़ानूनी फैसले के बाद अवैध अधिकृत फिलिस्तीन में इस्राईली सैनिकों और फिलिस्तीनियों के बीच झड़पें आरंभ हो गयी हैं जिनमें चार फिलिस्तीनी शहीद और 300 से अधिक घायल हो चुके हैं।
शुक्रवार को फिलिस्तीन के विभिन्न इलाक़ों में हज़ारों फिलिस्तीनियों ने सड़कों पर निकल कर ट्रम्प के ग़ैर क़ानूनी फैसले का विरोध किया।
ईरान सहित विश्व के कई देशों में शुक्रवार को जुमा की नमाज़ के बाद व्यापक प्रदर्शन हुए जिनमें अमरीकी राष्ट्रपति के फैसले की आलोचना की गयी ।