दक्षिणी एशिया में परमाणु हथियार लाने वाले को नेता कहा जा रहा हैः पाकिस्तान

Rate this item
(0 votes)
दक्षिणी एशिया में परमाणु हथियार लाने वाले को नेता कहा जा रहा हैः पाकिस्तान

अमरीका के साथ जारी तनाव के बीच पाकिस्तान नेक हा है कि अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा की नई रणनीति में पाकिस्तान पर अपुष्ट आरोप लगाए गए हैं, पाकिस्तान इस प्रकार के बेबुनियाद आरोपों को ख़ारिज करता है जो पाकिस्तान की आतंकवाद निरोधक कोशिशों और क़ुरबानियों का इंकार करते हैं।

मंगलवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा की नई रणनीति पर यह प्रतिक्रिया आई है।

अमरीका की नई रणनीति में पाकिस्तान से और अधिक सहयोग करने और आतंकवाद के विरुद्ध कोशिशों में तेज़ी लाने की मांग की गई है। अमरीका ने पाकिस्तान से यह भी कहा है कि यह इस बात का यक़ीन दिलाता रहे कि वह परमाणु हथियारों की संरक्षक है।

इसके जवाब में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि ज़िम्मेदार परमाणु शक्ति की हैसियत से पाकिस्तान ने अपने परमाणु केन्द्रों को सुरक्षित रखने के लिए अत्यंत उपयोगी, शक्तिशाली और केन्द्रित कमांड एंड कंट्रोल व्यवस्था स्थापित कर रखी है।

बयान में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का खुले आम उल्लंघन करने वाले, दक्षिणी एशिया में परमाणु हथियार लाने वाले और आतंकवाद को सरकारी रणनीति के रूप में प्रयोग करने वाले देश को इलाक़े का अगुवा कहा जा रहा है।

बयान में कहा गया है कि अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका की उपस्थिति के बावजूद आतंकी संगठन अफ़ग़ानिस्तान के इलाक़े पाकिस्तान के ख़िलाफ़ प्रयोग कर रहे हैं।

 

Read 1275 times