ईरान, भारत से 60 करोड़ डॉलर मूल्य के लोकोमोटिव ख़रीदेगा

Rate this item
(0 votes)
ईरान, भारत से 60 करोड़ डॉलर मूल्य के लोकोमोटिव ख़रीदेगा

ईरान और भारत ने माल गाड़ी के इंजन या लोकोमोटिव की ख़रीदारी के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

ईरान की रेलवे कंपनी एवं परिवहन योजना के उप निदेशक और भारत की रेलवे कंपनी राइट्स लिमिटेड के प्रबंधकों ने लोकोमोटिव की ख़रीद के समझौते पर हस्ताक्षर किए।

शुक्रवार को प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस समझौते के मुताबिक़ भारत की राइट्स लिमिटेड कंपनी ईरान की रेलवे कंपनी को 60 करोड़ डॉलर मूल्य के 200 लोकोमोटिव उपलब्ध कराएगी।

ईरान के सड़क एवं शहरी विकास मंत्री अब्बास आख़ूंदी ने इस संदर्भ में कहा है कि "इस समझौते के मुताबिक़, कुछ लोकोमोटिव का उत्पादन ईरान में ही किया जाएगा।"

उन्होंने कहा कि लोकोमोटिव की ख़रीद का समझौता, ईरान और भारत के बीच एक महत्वपूर्ण औद्योगिक सहकारिता होगी।

आख़ूंदी का कहना था कि भारतीय रेलवे में 13 लाख कर्मचारी काम करते हैं और यह देश लोकोमोटिव के उत्पादन में आधुनिक तकनीक का प्रयोग करता है।

ईरान के सड़क एवं शहरी विकास मंत्री बुधवार को दिल्ली में आयोजित भारत-ईरान व्यापार सहयोग सम्मेलन में भाग लेने के लिए नई दिल्ली पहुंचे थे।  

 

 

Read 1362 times