ईरानी और भारतीय संसदीय प्रतिनिधि मंडलों की वार्ता, महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा

Rate this item
(0 votes)
ईरानी और भारतीय संसदीय प्रतिनिधि मंडलों की वार्ता, महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा

इस्लामी गणतंत्र ईरान की संसद मजलिसे शूराए इस्लामी के प्रतिनिधि मंडल ने भारतीय संसद के प्रतिनिधि मंडल से मुलाक़ात की।

हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार दोनों देशों के संसदीय प्रतिनिधि मंडल ने नवीकरणीय सौर ऊर्जा, सौर्य ऊर्जा बनाने वाली कंपनियों, संयुक्त जांच समिति के गठन तथा व्यापारिक और आर्थिक संबंधों में विस्तार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।

नई दिल्ली में होने वाली इस महत्वपूर्ण मुलाक़ात में ईरान के संसदीय प्रतिनिधि मंडल को ईरान दौरे का निमंत्रण दिया। इसी प्रकार दोनों देशों के प्रतिनिधि मंडलों ने महत्वपूर्ण क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया।

ईरान और भारत के संसदीय प्रतिनिधि मंडलों ने पिछले वर्ष भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ईरान दौरे और ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी के हालिया भारत दौरे की ओर संकेत करते हुए इन दौरों के दौरान होने वाले समझौतों के क्रियान्वयन पर बल  दिया।

ईरान के संसदीय प्रतिनिधि मंडल ने भारतीय प्रतिनिधि मंडल के साथ मुलाक़ात में बल दिया कि ईरान और भारत के बीच प्राचीन सांस्कृतिक संबंध हैं और इन संबंधों में विस्तार के लिए अधिक प्रयास करना चाहिए।  

Read 1439 times