देश की प्रतिरक्षा के बारे में किसी से वार्ता नहीं होगीः आयतुल्लाह ख़ातेमी

Rate this item
(0 votes)
देश की प्रतिरक्षा के बारे में किसी से वार्ता नहीं होगीः आयतुल्लाह ख़ातेमी

आयतुल्लाह अहमद ख़ातेमी ने कहा है कि ईरान की रक्षा क्षमता एेसा विषय है जिसके बारे में किसी से वार्ता नहीं

तेहरान के इमामे जुमा ने कहा है कि ईरान, अपनी प्रतिरक्षा क्षमता को मज़बूत करने के उद्देश्य से मिसाइल सहित अन्य सैन्य उपकरण बनाता रहेगा।  उन्होंने कहा कि देश की प्रतिरक्षा के बारे में दूसरों से वार्ता संभव नहीं है।

आयतुल्लाह ख़ातेमी ने जुमे के ख़ुत्बे में इस्लामी गणतंत्र ईरान की रक्षा क्षमता को अधिक मज़बूत बनाने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि ईरान इस बारे में किसी देश से अनुमति नहीं लेगा।  उन्होंने कहा कि हम अपनी प्रतरोधक क्षमता बढ़ाते रहेंगे।

आयतुल्लाह ख़ातेमी ने रोहिंग्या मुसलमानों के जन संहार की ओर संकेत करते हुए कहा कि इसमें अतिवादी बौद्ध चरमपंथियों का हाथ है।  उन्होंने संयुक्त राष्ट्रसंघ और मानवाधिकार संगठनों से मांग की है कि वे रोहिंग्या मुसलमानों के जनसंहार को तत्काल रुकवाने के लिए गंभीर क़दम उठाएं।

 

Read 1311 times