अफ़ग़ानिस्तान, अमरीकी हवाई हमले में कई छात्र हताहत

Rate this item
(0 votes)
अफ़ग़ानिस्तान, अमरीकी हवाई हमले में कई छात्र हताहत

पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान के कुन्नड़ प्रांत में अमरीकी ड्रोन हमले में तीन छात्र मारे गये।

तसनीम न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार एेसी हालत में अमरीकी अधिकारी दावा कर रहे हैं कि शुक्रवार को कुन्नड़ प्रांत के मानूगी शहर में होने वाले ड्रोन हमले में आतंकवादी गुट दाइश के सदस्यों को निशाना बनाया गया है, इस प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता ग़नी मुसम्मम ने इस हमले में तीन छात्रों के मारे जाने की पुष्टि की है।

कुन्नड़ प्रांत की शिक्षण और प्रशिक्षण संस्था के एक कर्मी एहसानुल्लाह ज़ुहैर ने फ़ेसबुक पर लिखा कि मानूगी शहर पर होने वाले अमरीकी ड्रोन हमले में मारे गये छात्र थे।

ज्ञात रहे कि अमरीका के ड्रोन हमलों में अधिकतर आम नागरिक ही मारे जाते हैं। अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प द्वारा अफ़ग़ानिस्तान के बारे में नई रणनीति की घोषणा के बाद से इस देश में अमरीकी ड्रोन हमलों में वृद्धि हुई है। 

वर्ष 2001 से अफ़ग़ानिस्तान पर अमरीका की चढ़ाई के समय से अब तक इस युद्धग्रस्त देश में एक लाख 11 हज़ार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।   

 

Read 1214 times