हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी ने कहा है कि सीरिया पर अमरीका के हालिया हमले से उसकी पाश्विकता का पता चलता है।
उन्होंने जुमे की नमाज़ के ख़ुत्बे में कहा कि अमरीका की ओर से सीरिया पर हमला, समस्त अन्तर्राष्ट्रीय नियमों के विरुद्ध है। काज़िम सिद्दीक़ी का कहना था कि इस हमले से विश्ववासियों को अमरीका की पाश्विकता का पता चला। उन्होंने कहा कि प्रतिरोधक गुटों के हाथों क्षेत्र में दाइश की पराजय से अमरीका बौखलाया हुआ है।
तेहरान के अस्थाई इमामे जुमा ने इसी प्रकार अमरीका की ओर से अपने दूतावास को तेलअवीव से बैतुल मुक़द्दस स्थानांतरित करने के फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि इस फ़ैसले के बाद सभी फ़िलिस्तीनी एक जुट होकर इसका विरोध कर रहे हैं। हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी ने फ़िलिस्तीनियों के प्रदर्शन पर इस्राईली सैनिकों के हमले की ओर संकेत करते हुए कहा कि इस अवैध शासन का अंत अब निकट आ चुका है।