विदेश मंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा है कि भारत, अमरीका के एकपक्षीय प्रतिबंधों का समर्थन नहीं करेगा।
मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने सोमवार को नई दिल्ली में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाक़ात के बाद कहा कि नई दिल्ली ने स्पष्ट रूप से बताया है कि वह अमरीका के एकपक्षीय प्रतिबंधों का समर्थन नहीं करेगा। उन्होंने इस बात पर बल देते हुए कि ईरान व भारत सभी क्षेत्रों में अपने अच्छे संबंधों को विस्तृत करना चाहते हैं, कहा कि इस मुलाक़ात में तेल की खोज, स्वदेशी करंसी के इस्तेमाल, चाबहार बंदरगाह, उत्तर-दक्षिण काॅरीडोर और दोनों देशों के बीच ट्रांज़िट के संबंध में व्यापक सहयोग जैसे विषयों पर वार्ता हुई।
ईरान के विदेश मंत्री ने अपनी भारत यात्रा के परिणामों पर ख़ुशी जताई और कहा कि विश्व समुदाय, परमाणु समझौते को बाक़ी रखे जाने का पक्षधर है। ज़रीफ़ ने कहा कि अगर ईरान को अपने घटकों की ओर से आवश्यक गारंटी मिले तो परमाणु समझौता बाक़ी रह सकता है।
ज्ञात रहे कि ईरान के विदेश मंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ सोमवार को एक उच्च स्तरीय राजनैतिक व आर्थिक शिष्टमंडल के साथ नई दिल्ली पहुंचे थे और मंगलवार की सुबह स्वदेश लौट आए।