भारत में जल्द खुलेगा ईरानी बैंक

Rate this item
(0 votes)
भारत में जल्द खुलेगा ईरानी बैंक

भारतीय सूत्रों का कहना है कि भारत सरकार ने इस देश में ईरानी बैंक बनाने के बारे में सहमति दी है।

एक भारतीय समाचार पत्र के अनुसार भारत के एक मंत्री पियूश गोयल का कहना है कि भारत की केन्द्रीय बैंक ने भी इसे उचित बताया है।  इस हिसाब से ईरान के विरुद्ध अमरीका के नए प्रतिबंधों से पहले भारत के मुंबई नगर में ईरान की बैंक "पासारगाद" की एक शाखा खोली जाएगी।

फाइनेंशियल ट्रिब्यून के अनुसार इससे पहले भारत की केन्द्रीय बैंक एलान कर चुकी है कि वह देश में ईरान की तीन बैंको की शाखाएं अपने यहां खोलने की समीक्षा कर रहा है।  पिछले कुछ वर्षों के दौरान भारत तथा ईरान के बीच बैंकिंग सिस्टम न होने के कारण व्यापारिक लेन-देन में तरह-तरह की समस्याएं आती रही हैं।

ज्ञात रहे कि 8 मई 2018 को अमरीकी राष्ट्रपति की ओर से परमाणु समझौते से एकपक्षीय रूप में निकलन जाने के बाद अमरीका की ओर से यह कहा गया था कि वह अगले तीन से छह महीनों के भीतर ईरान के विरुद्ध नए प्रतिबंध लगाने जा रहा है।  अमरीका के इस फैसले की व्यापक स्तर पर निंदा की गई थी।

 

Read 1099 times