Print this page

इमाम मेहदी (अ) के शुभ जन्म दिवस पर ढेरों बधाइयां Featured

Rate this item
(0 votes)
इमाम मेहदी (अ) के शुभ जन्म दिवस पर ढेरों बधाइयां

ईरान में आज मानवता को मुक्ति दिलाने वाले इमाम मेहदी (अ) का शुभ जन्म दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

कल रात से ही ईरान में लोग, विभिन्न धार्मिक स्थलों में एकत्रित होकर इमाम मेहदी (अ) का शुभ जन्म दिवस मना रहे हैं।

हज़रत इमाम मेहदी (अ) धरती पर ईश्वर के अंतिम दूत पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद (स) के अंतिम उत्तराधिकारी हैं।  उनके शुभ जन्म दिवस को पूरे ईरान में बड़ी ही श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है।  इस अवसर पर लोग, एक-दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं।  जगह-जगह पर स्टाल लगाए गए हैं जहां से लोगों को मिठाइयां, चाय, शरबत और अन्य प्रकार की खाने की चीज़ें बांटी जा रही हैं।

मानवता के मोक्षदाता हज़रत इमाम मेहदी (अ) का जन्म 15 शाबान सन 255 हिजरी क़मरी को शुक्रवार के दिन, सुबह के समय, इराक के सामर्रा शहर में हुआ था। हज़रत इमाम मेहदी (अ) के पिता का नाम इमाम हसन अस्करी और माता का नाम नरजिस ख़ातून है। जब आपका जन्म हुआ तो उस समय का शासक, मोतमिद अब्बासी था।वर्तमान समय में  इमाम मेहदी (अ) लोगों की नज़रों से ओझल हैं।  ईश्वर के आदेश पर वे एक दिन प्रकट होेकर पूरी दुनिया में शांति, सुरक्षा और न्याय स्थापित करेंगे।

आपके प्रकट हो जाने के बाद पूरी दुनिया में कहीं भी न कोई अत्याचार नहीं होगा, किसी के साथ किसी प्रकार का अन्याय और भेदभाव नहीं होगा।  उस काल में पूरी दुनिया में चारों ओर न्याय और शांति स्थापित होगी।

हज़रत इमाम मेहदी (अ) के शुभ जन्म दिवस के अवसर पर हम सबको ढेरों बधाई पेश करते हैं।

Read 46 times