Print this page

ग़ज़ा के भूखे परिवार की मज़ाक़ फ़्रांसीसी मैगज़ीन ने कार्टून छापा

Rate this item
(0 votes)
ग़ज़ा के भूखे परिवार की मज़ाक़ फ़्रांसीसी मैगज़ीन ने कार्टून छापा

पार्स टुडे- फ़्रांसीसी मैगज़ीन लिबरेशन ने रमज़ान के पवित्र महीने में ग़ज़ा के अवाम की भूख के बारे में नस्लभेदी कैरीकेचर पब्लिश किया है।

फ़्रासीसी मैगज़ीन लिबरासियोन या लिब्रेशन के नस्लभेदी और अपमानजनक कार्टून में दिखाया गया है कि एक फ़िलिस्तीनी महिला अपने मासूम बच्चे के पास बैठी है जिसकी ज़बान भूख की वजह से बाहर निकल आई है। एक क्रोधित मर्द जिसकी मुंह से राल टपक रही है उन चूहों के पीछे दौड़ रहा है जिनके मुंह में हड्डी है।

मर्द कोशिश करता है कि चूहों के मुंह से हड्डी छीने लेकिन महिला पुरुष से कहती है कि सूरज डूबने से पहले यह काम न करो। यहां पर तात्पर्य मग़रिब की अज़ान और इफ़तार का समय है।

Read 44 times