पाकिस्तान, जजों के काफिले पर आतंकी हमला, दो पुलिस वालों की मौत

Rate this item
(0 votes)
पाकिस्तान, जजों के काफिले पर आतंकी हमला, दो पुलिस वालों की मौत

उत्त्तर पश्चिम पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवादियों ने शुक्रवार को ड्यूटी करके घर लौट रहे न्यायाधीशों के एक काफिले पर घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले में उनकी सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। पुलिस ने जानकारी दी कि सभी तीन न्यायाधीश सुरक्षित हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों की ओर से घात लगाकर किये गये सशस्त्र हमले में न्यायाधीशों की रक्षा करते समय ड्यूटी के दौरान दो पुलिसकर्मी मारे गए, जबकि दो अन्य घायल हो गए। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान में टैंक जिले की अदालतों में ड्यूटी के बाद न्यायाधीशों का काफिला जब उनके घरों की ओर जा रहा था तो कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी लेकिन इसके बावजूद सशस्त्र आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया।

 

Read 84 times