Print this page

यूक्रेन का मामला शांतिपूर्ण तरीक़े से हल किया जाए।

Rate this item
(0 votes)

यूक्रेन का मामला शांतिपूर्ण तरीक़े से हल किया जाए।

ईरान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मरज़िया अफ़ख़म नें पूर्वी यूक्रेन में होने वाली झड़पों पर चिंता व्यक्त करते हुए शस्त्र के स्थान पर शांतिपूर्ण ढ़ग से समस्या का हल निकालने पर ज़ोर दिया। मरज़िया अफ़ख़म नें यूक्रेन के संकट को आंतरिक बताते हुए कहा कि इस देश के विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ती हुई हिंसा और आपसी मतभेद, निश्चित तौर पर हालात को और ख़राब करने का कारण बनेगा और यह सिलसिला शांतिपूर्ण हल के रास्ते को मुश्किल बना देगा जो यूक्रेन के राष्ट्रीय हित और जनता के हितों के ख़िलाफ़ है। उन्होंने आगे कहा कि इस्लामी रिपब्लिक ईरान पूरे इलाक़े, विशेष रूप से यूक्रेन में शांति चाहता है। स्पष्ट रहे कि पूर्वी यूक्रेन में होने वाली झड़पों में तेज़ी आने से बहुत से लोग मारे गए हैं। यूक्रेन की सरकार का कहना है कि इन झड़पों में चरमपंथियों की मौत हुई हैं।

 

Read 1072 times