ईरान, पांच देशों को बिजली निर्यात करेगा

Rate this item
(0 votes)
ईरान, पांच देशों को बिजली निर्यात करेगा

ईरान की राष्ट्रीय प्राकृतिक गैस निर्यात कंपनी एन आई जी ई सी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि देश की कुछ कंपनियां गैस द्वारा उत्पादित बिजली, पड़ोसी देश निर्यात करने की योजना रखती हैं।

एन आई जी ई सी के महानिदेशक अली रज़ा कामेली के हवाले से मीडिया में रविवार को आयी ख़बरों के अनुसार, तुर्की, अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान, इराक़, और संयुक्त अरब इमारात वे पांच देश हैं जिन्हें ईरान गैस से चलने वाले बिजली प्लांट की बिजली निर्यात करेगा। उन्होंने बताया कि जनवरी में एन आई जी ई सी और एक ईरानी प्राइवेट कंपनी के बीच इस प्रकार की बिजली के निर्यात का समझौता हुआ है जिसके बाद चार और ईरानी कंपनियों के साथ सहमति पत्र पर दस्तख़त हुए हैं।

अली रज़ा कामेली ने कहा कि पावर प्लांट के निर्माण के लिए पिछले साल तुर्की की कंपनियों के साथ समझौता हुआ और ईरानी कंपनियां इसके निर्माण के लिए उचित स्थान के बारे में अध्ययन कर रही हैं।

Read 1169 times