अमरीका मिज़ाइल कार्यक्रम के कारण ईरान पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है।
प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जान किर्बी ने मंगलवार को कहा कि विदेशमंत्रालय ईरान में मिज़ाइल परीक्षण के कारण इस देश पर प्रतिबंध लगाने के विषय में अन्य संस्थाओं से बातचीत कर रहा है।
जान कर्बी ने कहा कि अमरीका पूरी तरह तैयार हो चुका है और बातचीत चल रही है।
पासदाराने इंक़ेलाब फ़ोर्स ने 10 अकतूबर 2015 को एमाद नामक बैलिस्टिक मिज़ाइल का परीक्षण किया था जिसके बाद वाशिंग्टन ने दावा किया कि यह मिज़ाइल परमाणु वारहेड ले जाने में सक्षम है लेकिन ईरान के रक्षा मंत्री ने कहा कि एमाद मिज़ाइल एक परम्परागत मिज़ाइल है।
ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने आदेश दे दिया है कि देश का मिज़ाइल कार्यक्रम पूरी गति से आगे बढ़ाया जाए। ईरान के अधिकारियों का कहना है कि ईरान के मिज़ाइल परमाणु वारहेड ले जाने के लिए डिज़ाइन नहीं किए गए हैं अतः इनके परीक्षण से सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2231 का उल्लंघन नहीं होता। यह प्रस्ताव जुलाई 2015 में पास हुआ जिसमें ईरान को परमाणु वारहेड ले जाने में सक्षम मिज़ाइल विकसित करने से रोका गया है।