Print this page

ईरान से इराक़ के लए गैस निर्यात का आरम्भ

Rate this item
(0 votes)
ईरान से इराक़ के लए गैस निर्यात का आरम्भ

ईरान की राष्ट्रीय गैस कंपनी के अंतरराष्ट्रीय मामलों के प्रमुख ने कहा है कि ईरान से इराक़ की राजधानी बग़दाद के लिए गैस का निर्यात शुरू होने वाला है।

ईरान की राष्ट्रीय गैस कंपनी के अंतरराष्ट्रीय मामलों के प्रमुख अज़ीज़ुल्लाह रमज़ानी ने सोमवार को कहा कि अगले एक महीने के दौरान ईरान से इराक़ के लिए गैस का निर्यात शुरू हो जाएगा।

हमारे संवाददाता से बात करते हुए रमज़ानी ने कहा, इराक़ तक गैस के निर्यात के लिए पूरी तैयारी हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को इराक़ का एक प्रतिनिधिमंडल नफ़्त शहर में स्थित उस गैस स्टेशन का दौरा करेगा, जिससे इराक़ के लिए गैस का निर्यात किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि ईरान से प्रतिदिन 40 लाख घन मीटर गैस का इराक़ को निर्यात शुरू किया जाएगा, जिसे बाद में 3 करोड़ पचास लाख घन मीटर तक बढ़ाया जा सकता है।  

Read 1290 times