Print this page

राष्ट्रपति रूहानी से भारतीय विदेश मंत्री की मुलाक़ात

Rate this item
(0 votes)
राष्ट्रपति रूहानी से भारतीय विदेश मंत्री की मुलाक़ात

राष्ट्रपति हसन रूहानी ने ईरान और भारत के संबंध विस्तार को क्षेत्र की सुरक्षा और आर्थिक विकास के हित में बताया है।

रविवार की शाम तेहरान में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाक़ात में राष्ट्रपति हसन रूहानी ने दोनों देशों की क्षमताओं व संभावनाओं की ओर संकेत किया और कहा कि दोनों देशों के अनेक संयुक्त हित हैं। उन्होंने कहा कि ईरान और भारत आर्थिक संबंधों के रणनैतिक विस्तार के साथ साथ क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मामलों में भी एक दूसरे से भरपूर सहयोग कर सकते हैं। उन्होंने ईरान व भारत के उच्चाधिकारियों की दोनों देशों की हालिया व आगामी यात्राओं को संबंध विस्तार में प्रभावी बताते हुए कहा कि ईरान और भारत की अर्थव्यवस्थाएं एक दूसरे की पूरक हैं और ईरान, भारत के विकास के लिए आवश्यक ऊर्जा की आपूर्ति का संतोषजनक स्रोत हो सकता है।

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस मुलाक़ात में कहा कि उनका देश ईरान के साथ सभी क्षेत्रों में संबंध विस्तार का इच्छुक है। उन्होंने ईरान और भारत की जनता के मज़बूत रिश्तों को दोनों देशों के बीच आर्थिक और राजनीतिक सहयोग का आधार बताया। सुषमा स्वराज ने कहा कि उभरती अर्थव्यवस्था के रूप में भारत को ऊर्जा की ज़रूरत है और हम दोनों देशों के हितों पर आधारित समरसतापूर्ण संबंध स्थापित किए जाने के इच्छुक हैं और ये रिश्ते व्यापारिक सहयोग से इतर होने चाहिए।

Read 1157 times