Print this page

इस्राईल का विनाश सुनिश्चित हैः हिज़बुल्लाह

Rate this item
(0 votes)
इस्राईल का विनाश सुनिश्चित हैः हिज़बुल्लाह

हिज़बुल्लाह के उप महासचिव ने इस्राईल के विनाश पर बल दिया है।

शेख नईम क़ासिम ने गुरूवार को बेरूत में प्रतिरोध के धर्मगुरूओं की एक बैठक में कहा कि हिज़बुल्लाह के पास एेसी संभावनाएं मौजूद हैं जिनके माध्यम से वह इस्राईल को नष्ट कर सकता है।

नईम क़ासिम ने ज़ायोनी शासन की विस्तारवादी नीतियों की ओर संकेत करते हुए कहा कि सीरिया की अतिग्रहित गोलान की पहाड़ियों को ज़ायोनी शासन में जोड़ने की घोषणा, इस बात को दर्शती है कि अवैध ज़ायोनी शासन, जार्डन नदी के पश्चिमी तट को भी अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन से जोड़ने के प्रयास में है।

हिज़बुल्लाह के उप महासचिव ने फ़िलिस्तीन समस्या के समाधान के लिए दो सरकारों के विकल्प को रद्द करते हुए कहा कि इसका एकमात्र मार्ग, इस्राईल के मुक़ाबले प्रतिरोध है।

शेख नईम क़ासिम ने अमरीका, ज़ायोनी शासन और तकफ़ीरी आतंकवादी गुटों की तकड़ी को इस्लाम विरोधी घटक बताते हुए कहा कि जबतक फ़िलिस्तीनी, प्रतिरोध को जारी रखेंगे, उस समय तक अतिग्रहणकारी चैन से नहीं बैठ सकते।

Read 1253 times