Print this page

मस्जिदुल अक़सा में झड़पें 12 रोज़ेदार घायल

Rate this item
(0 votes)
मस्जिदुल अक़सा में झड़पें 12 रोज़ेदार घायल

मस्जिदुल अक़सार पर इस्राईली पुलिस के संरक्षण में ज़ायोनी कालोनी वासियों के हमले में कम से कम 12 फ़िलिस्तीनी रोज़ेदार घायल हो गए।

अलआलम टीवी चैनेल की रिपोर्ट के अनुसार मस्जिदुल अक़सा के मुतवल्ली शेख उमर अलकिसवान ने बताया कि ज़ायोनी कालोनी वासियों ने इस्राईली सैनिकों के संरक्षण में मस्जिदुल अक़सा पर हमला किया जिसके कारण 12 फ़िलिस्तीनी रोज़ेदार घायल हो गए।

फ़िलिस्तीन की रेड क्रीसेंट ने भी इस हमले की पुष्टि करते हुए 7 घायलोे के अस्पताल भेजे जाने की सूचना दी है। इस पहले भी मस्जिदुल अक़सा पर ज़ायोनियों के आक्रमण में 24 लोग घायल हुए थे।

मस्जिदुल अक़सा के एक अन्य अधिकारी शेख़ुलख़तीब ने बताया है कि इस्राईली पुलिस ने सुनियोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत ज़ायोनियों को खुलकर छूट दे रखी है और यही कारण है कि एेसे समय में कि जब फ़िलिस्तीनी मस्जिदुल अक़सा में एतेकाफ़ कर रहे थे, ज़ायोनी कालोनीवासियों ने उनकपर आक्रमण कर दिया।

Read 1407 times