Print this page

तकफ़ीरियों का घिनौना चेहरा फिर स्पष्ट हुआः आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनई

Rate this item
(0 votes)

 

वरिष्ठ नेता ने बल दिया कि तकफ़ीरियों ने कायर्तापूर्ण प्रतिशोध के ज़रिए एक बार फिर अपने घिनौने चेहरे को सबके सामने प्रकट कर दिया है।

आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनई ने इराक़ में हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के दसियों श्रद्धालुओं की दर्दनाक शहादत के बाद शनिवार को एक संदेश में कहा कि तकफ़ीरी अपराधी गुटों ने कि अर्बईन की महारैली व श्रद्धालुओं को मिली अपार सुरक्षा से जिनके घिनौने षड्यंत्र नाकाम हो गए, कायर्तापूर्ण प्रतिशोध के ज़रिए अपने घिनौने रूप को सबके सामने स्पष्ट कर दिया।

ज्ञात रहे गुरुवार की रात बग़दाद के दक्षिण में बाबिल प्रांत के केन्द्र हिल्ला शहर के शूमली इलाक़े में एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल के टैंकर में हुए धमाके से, लगभग 100 श्रद्धालु शहीद और दर्जनों घायल हुए। इस आतंकवादी धमाके में बड़ी संख्या में ईरानी श्रद्धालु शहीद हुए। दाइश ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली थी।

वरिष्ठ नेता ने कहा कि नाइजीरिया, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान जैसे देशों से तकफ़ीरी विचारधारा के लोगों के घिनौने अपराध की ख़बरें आ रही हैं जो सभी मुसलमानों व मानवता का दिल रखने वालों को तकफ़ीरी लहर और उसकी समर्थक सरकारों की ओर से ख़तरे का पता दे रही हैं।

आयतुल्लाहिल उज़्मा सय्यद अली ख़ामेनई ने शुक्रवार को ईरान में हुयी ट्रेन दुर्घटना में हताहत होने वालों की आत्मा की शांति की और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की।

ज्ञात रहे शुक्रवार को तेहरान के पूरब में स्थित सेमनान प्रांत के हफ़्त-ख़ान रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों की टक्कर हुयी, जिसमें 40 से ज़्यादा लोग हताहत और 100 से ज़्यादा घायल हुए।

 

Read 1313 times